उत्तराखंडहल्द्वानी

हल्द्वानी मे  वन दरोगाओं को कुचलने की कोशिश, मारपीट कर सरकारी बंदूक तोड़ी

हल्द्वानी में तस्करों ने वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है। जंगल से ट्रॉली में करीब 40 हजार रुपये के बेल फल लादकर ले जा रहे तीन परिवारों के सात युवकों ने उनकी बंदूक तोड़कर छह कारतूस लूट लिए। उनकी बाइक और मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। बाद में ट्रैक्टर और प्लॉट में फेंके कट्टों में भरे बेल बरामद कर लिए गए। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

भाखड़ा रेंज के वन दरोगा मोहन सिंह चौहान और मनोज कुमार मेलकानी ने मुखानी पुलिस को बताया कि 20 फरवरी की रात वह लामाचौड़ अनुभाग में मोटर साइकिल से गश्त पर निकले थे। रात करीब साढ़े 8 बजे वन निगम कटान प्लॉट लामाचौड़ 96 लॉट संख्या 27 पर पहुंचे तो दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग और उनके पीछे ट्रैक्टर को जाते देखा।

जंगल से एक साथ तीन वाहन आते देखकर शक हुआ तो उन्होंने पीछा किया और लामाचौड़ प्रथम गेट के पास वाहन रोक लिए। ट्रॉली में बेल से भरे कट्टे लदे थे। दोनों दरोगा कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवकों ने हमला कर दिया। बाइक तोड़ने के साथ ही मोबाइल फोन भी तोड़कर फेंक दिया। लाठियों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। एक के चेहरे व पैर जबकि दूसरे के भी पैर में चोट आई। दरोगा मोहन सिंह ने अपनी राजकीय बंदूक से गोली चलानी चाही तो उसे छीनकर तोड़ दिया और छह कारतूस निकाल लिए।

दरोगा मोहन सिंह चौहान का मोबाइल और मनोज कुमार मेलकानी की मोटरसाइकिल तोड़ डाली। मोहन सिंह चौहान से सरकारी बंदूक छीन कर उसे भी तोड़ दी और 6 कारतूस लूट लिए। मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वन बैरियर पर लगी रस्सी काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ फरार हो गए। घटना में वन दरोगाओं को चोटें आई हैं।

मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker