
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे के मारपीट के मामले के बाद दूसरे राज्य के विधायक का बेटा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता हुआ पकड़ा गया। पुलिस ने उसकी काली फिल्म चढ़ी और अवैध हूटर लगी गाड़ी को जब्त कर लिया। विधायक पुत्र ने अपना रुतबा दिखाने की कोशिश की थी, मगर दून पुलिस ने नियम उल्लंघन के मामले में तत्काल कार्रवाई की।
संदिग्ध होने के शक पर वाहन को रोककर चेकिंग की गई। थाना बसंत विहार पुलिस को वाहन में वीआईपी नाम की पट्टिका, काली फिल्म और हूटर लगे मिले। वाहन चलाने युवक ने खुद को विधायक का बेटा बताया। ऐसे में पुलिस ने सभी चीजों को हटा कर वाहन सीज कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि ये गाड़ी सहारनपुर जिले के विधायक की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वसंत विहार इलाके में सोमवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक सफारी गाड़ी को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें विधायक मौजूद नहीं थे, हालांकि चालक ने पुलिस कर्मियों को बताया कि वह यूपी के एक विधायक का पुत्र है। नियमों का खुला उल्लंघन और सुरक्षा की अनदेखी देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।


