उत्तराखंडदेहरादून

IMA POP 2025: भारतीय सेना को मिले 419 युवा जांबाज अफसर, पासिंग आउट परेड आज

IMA POP 2025: भारतीय सैन्य अकादमी में ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। आईएमए में पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 419 जेंटलमैन कैडेट सेना में बतौर अफसर शामिल हुए। समारोह के मुख्य अतिथि श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लसंथा रोड्रिगो रहे।

श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वी.के.जी.एम. लासांथा रोड्रिगो, जो स्वयं दिसंबर 1990 में इसी मैदान से पासआउट हुए थे, इस बार बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी लेंगे। करीब 34 वर्षों बाद वह उसी चेटवुड भवन के सामने खड़े होंगे, जहाँ से उनके सैन्य जीवन की शुरुआत हुई थी।

419 भारतीय, 32 विदेशी कैडेट्स बनेंगे सैन्य अधिकारी

परेड सुबह 6 बजे अकादमी के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर पर शुरू होगी। इसके बाद कैडेट्स को उनकी यूनिफॉर्म पर रैंक चिन्ह (पीपिंग) लगाए जाएंगे और वह शपथ लेंगे। इस आयोजन में 156वां रेगुलर कोर्स और 139वां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स पासआउट होगा।

419 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना में शामिल होंगे

32 कैडेट्स नौ मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे

IMA का गौरव: अब तक 66,000 से अधिक सैन्य अधिकारी तैयार किए

इस परेड के बाद IMA का रिकॉर्ड और भी चमकदार हो जाएगा। अब तक यह अकादमी देश-विदेश की सेनाओं को 66,000 से ज्यादा सैन्य अफसर दे चुकी है, जिनमें करीब 3,000 अधिकारी मित्र देशों से हैं।

POP के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद, ट्रैफिक डायवर्जन लागू

परेड को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

IMA परिसर में सेना की टुकड़ियाँ तैनात हैं

बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी दून पुलिस के पास है

सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंडितवाड़ी से प्रेमनगर के बीच जीरो जोन लागू रहेगा

आम यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker