
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पति पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है। पत्नी की हत्या कर पति शव को फर्श पर छोड़कर कंपनी पर ड्यूटी करने चला गया। जब घर पर मृतका का मुंह बोला भाई अंकित दिवाकर पहुंचा तो शव देखकर उसके होश उड़ गए। अंकित ने पहले पुलिस और फिर अनिल को फोन किया। अनिल ने उल्टा जवाब दिया कि वह मर गई है तो मैं क्या करूं। जाकर उसकी लाश को कबाड़ में फेंक दो। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
भूरारानी के दुर्गा कालोनी निवासी 25 वर्षीय मधु की शादी अनिल के साथ करीब पांच वर्ष पहले हुई थी। प्रेम विवाह के चलते घर से अनबन के चलते अनिल मधु संग अलग किराए के मकान में रहता था। दोनों ही सिडकुल की कंपनी में काम करते थे।
अंकित के अनुसार बुधवार की सुबह अनिल व मधु लड़ाई कर रहे थे। उनकी पत्नी बीचबचाव कर चली गई। इसके बाद घर पर आकर खाना बनाया। 10 बजे पत्नी ने उसे मधु के घर भेजा और खाना खाने के लिए बुलाकर लाने को कहा। जब वह घर पहुंचा तो मधु अचेत थी। उसकी सांसें थम चुकी थीं। जमीन पर पड़ी मधु को उसने उठाकर बेड पर रखा और उसके पति को फोन कर बुलाया। फोन पर पति ने कह दिया कि मर गई है तो लाश को कबाड़ में फेंक दो।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि कुछ देर बाद हत्यारा कंपनी से वापस घर पहुंच गया। जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

