
टिहरी- कुमाल्डा क्षेत्रांतर्गत आनंद चौक के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने खाई में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कार सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
चंबा थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि कार संख्या (UK 07 AR 3411 वैगनआर) में पिता- पुत्र सवार थे जो मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे। आनंद चौक के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में कार जा गिरी। जिसमें दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों में मूसा सिंह पुत्र नैन सिंह (57) वर्ष, बेटे मनवीर सिंह पुत्र मूसा सिंह (27) वर्ष के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों मृतकों को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।