
चमोली जिले में भालू ने किया वृद्ध महिला पर हमला, जिस कारण महिला की मौके पर हुई मौत , जानकारी के अनुसार घबराहट के कारण महिला कहीं भाग भी नहीं पाई। यहाँ घटना उत्तराखंड के चमोली जिले में घाट ब्लाक के गांवों में इन दिनों भालू की दहशत बनी हुई है। सोमवार को जंगल में घास लेने गई मोख मल्ला गांव की एक वृद्ध महिला को भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
भालू के डर से महिलाएं खेतों में जाने से भी कतरा रही हैं। साथ ही ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबक रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाकर भालू को पकड़ने की मांग उठाई। रविवार सुबह करीब 10 बजे मोख मल्ला गांव की आशा देवी (62) पत्नी हीरामणि तिवारी जंगल में घास लेने गई थीं कि इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। जब देर शाम तक महिला घर नहीं लौटी तो ग्रामीण उसकी खोज में जंगल गए।
उन्हें जंगल में महिला का शव मिला। साथ ही घटनास्थल के आसपास भालू भी दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मोख-कुंडी के क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में भालू की दहशत बनी है।