विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड भाजपा में भी बड़ी सियासी भूचाल देखने को मिल रहा है जहां पर हरक सिंह रावत को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दबाव बनाने वाले अन्य नेताओं पर भी गिर सकती है गाज।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरक को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया,कांग्रेस नेताओ से मिलने और शामिल होने की गतिविधियों के बीच बर्खास्त किए गए । पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से भी छह साल के लिए निष्कासित किए गए।
मसूरी-टिहरी मार्ग पर बाइक सवार की खाई में गिरने के कारण हुई मौत
चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद हरक सिंह रावत उत्तराखंड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले नेताओं में रहे हैं। वह अपने साथ अपनी बहू के लिए टिकट मांग रहे हैं। भाजपा इस पर सहमत नहीं हैं और ऐसे में उनके दूसरे दलों से संपर्क होने की भी चर्चा है। इसी क्रम में एक बड़ा अपडेट आ रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा ने हरक सिंह रावत को बर्खास्त कर दिया है।कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्री मंडल से भी बाहर का रास्त दिया दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 6 साल के बर्खास्त किया गया है।