क्राइम

चार साल के मासूम का मिला आधा अधजला शव, मुकदमा दर्ज

रामपुर। दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। केमरी थाना इलाके के गंगापुर कदीम गांव में घर के बाहर खेल रहे चार साल के बालक को अगवाकर हत्या कर दी गई। अधजला शव नाले में मिला है। बच्चे के दादा ने पड़ोस में रहने वाले दंपती समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कराई है। गंगापुर कदीम निवासी दानिश मेलों में झूला चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। दानिश का चार वर्षीय पुत्र बिलाल शनिवार की सुबह करीब घर के पास खेलते-खेलते गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी।
रविवार दोपहर में बच्चे का अधजला शव उसके घर से करीब तीन सौ मीटर दूर गंदे नाले में एक प्लास्टिक के कट्टे से ढका हुआ मिला। बालक के शरीर का आधा हिस्सा बरामद हुआ है। उसकी कलाई से हाथ भी कटा हुआ है। मासूम की हत्या की सूचना पर एसपी विद्यासागर मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। गंगापुर कदीम गांव में रविवार सुबह चार साल के बालक का शव मिलने पर घर में कोहराम मच गया। बालक के हत्यारों ने बेरहमी व हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसका गला रेतकर बायां हाथ भी काट दिया था।
नाले में मिला बालक का शव अधजला था और शरीर का निचला हिस्सा गायब था। हत्या की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई यही कह रहा था कि जालिमों को जरा भी रहम नहीं आया। आखिर मासूम ने उनका क्या बिगाड़ा था। मासूम का शव घर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर नाले में मिलने पर हर कोई हैरान है। अपराध के जानकारों का कहना था कि मासूम को अगवा कर आसपास के तीन सौ मीटर के भीतर के दायरे में ही किसी घर में बंद कर लिया गया होगा।
गंगापुर कदीम की स्तब्ध कर देने वाली इस घटना ने पूरे गांव का दिल दहला दिया है जो सुनता है, वह भी सकते में आ जाता है। लेकिन इन सबसे भी ज्यादा मृतक मासूम विलाल की मां का रोते-रोते बुरा हाल था। वो पछाड़े मार- मारकर न केवल विलाप कर रही थीं, बल्कि कई बार बेहोश भी हो गई थीं। बार-बार यही कह रही थीं कि मेरे बच्चे से क्या दुश्मनी थी। मेरे इकलौते चिराग की जान क्यों ले ली। हाय, मुझे मार देता… मेरा चिराग क्यों बुझा दिया।
गमगीन मां आसिया का पांच साल पहले ही दानिश से निकाह हुआ था। मृतक बिलाल के अलावा उसकी दो छोटी-छोटी बेटियां भी हैं। मां को इस तरह से रोता देख उसकी दोनों मासूम बेटियां भी रोए जा रही थीं। वहां बैठीं गांव की अन्य महिलाएं इन तीनों को संभाल रही थीं और वो भी अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं।
परिजन अपने पड़ोसियों पर ही मासूम की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाने लगे। परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता दानिश एक सप्ताह पूर्व ही नेपाल में लगे मेले में झूला लगाने गए थे। शनिवार शाम को बच्चे के गायब होने की सूचना पर वह नेपाल से रवाना हो गए और रविवार दोपहर अपने घर पहुंच गए।
इस दौरान मृतक के दादा ने अपने पड़ोसी जागन लाल, उसकी पत्नी संतोष व तेजराम के खिलाफ उसके पोते को अगवा कर हत्या करने के आरोप में नामजद तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बालक की हत्या की सूचना मिली है। मौका मुआयना किया गया है। पीड़ित परिवार ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस न तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker