उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां घटना हल्द्वानी से सटी फतेहपुर रेंज में बाघ और गुलदार का आतंक जारी है। गुलदार ने आज फतेहपुर रेंज में एक और महिला को निवाला बना लिया घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश व्याप्त है आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उत्तराखंड : धामी सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव, देहरादून से यहाँ तक चलेगी नई ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर गांव के ही पास रहने वाले खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी घास लेने के लिए जंगल की ओर जा रही थी। तभी फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास गुलदार ने हमला कर महिला नंदी भट्ट को मार डाला। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उत्तराखंड : यहाँ PRD जवान का हेलमेट से सिर फोड़कर, उपचार के दौरान तोड़ा दम
नाराज लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने बताया कि गांव के लोग प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर, बुलाने की मांग कर रहे हैं। कहा कि विभाग की ओर से रेंज अधिकारी पहुंचे हैं। उन्हें जनता की भावनाओं से अवगत करा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।