उत्तराखंड
उत्तराखंड : मेडिकल विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, सस्ती हुई मेडिकल की पढ़ाई
मुख्यामंत्री पुष्कर सिंह घामी ने मेडिकल की पढ़ाई सस्ती करने का बड़ा फैसला लिया है। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में M.B.B.S की सबसे कम फीस करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना है।
सरकार के इस फैसले से उत्तराखंड में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। मुख्यमंत्री धामी की इस पहल से प्रदेश के गरीब मेधावियों को डॉक्टर बनने की राह आसान होगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज दून, हल्द्वानी, श्रीनगर मे बांड भरकर सालाना 50 हज़ार रुपये फीस पर M.B.B.S कोर्स करने का मौका मिलेगा। वहीं सरकार ने M.B.B.S की सालाना फीस भी 4 लाख से घटाकर 1 लाख 45 हजार करने का फैसला किया है।