समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं मण्डल में तैनात अतिथि शिक्षकों को मण्डल परिवर्तन का मौका दिया जायेगा, ताकि अतिथि शिक्षक इच्छित मंडल में शैक्षणिक गतिविधियों के निर्वहन में मन लगाकर कार्य कर सकें।
अतिथि शिक्षक बार-बार प्रभावित न हो इसके लिये उन्हें दुर्गम क्षेत्रों के विभिन्न ब्लॉकों के दूरस्थ विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष न्यूनतम तीन वर्ष के लिये तैनाती दी जायेगी।
इसके लिए शिक्षकों को अनुबंध पत्र के साथ ही विकल्प देना होगा। शिक्षा मंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में यमुना कॉलोनी में हुई बैठक में अतिथि शिक्षकों को मनाने का प्रयास तो किया गया, लेकिन ठोस कार्यवाही होने से पहले उन्होंने आंदोलन वापस लेने से इनकार कर दिया।