
IDPL प्लांट से सटे जंगल में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस युवती की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने फारेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से फिंगर प्रिंट तथा अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं, ऋषिकेश में कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर तिराहे के पास झाड़ियों में एक युवती का शव मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को युवती के बैग से हरिद्वार से जगन्नाथ पुरी उड़ीसा जाने वाली ट्रेन का टिकट और एक फोन नंबर मिला है। युवती के शव को शिनाख्त के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
गुरुवार की सुबह IDPL स्थित कृष्णानगर तिराहे के पास कुछ महिलाएं झाड़ियों में लकड़ियां बीन रही थीं। तभी महिलाओं की नजर झाड़ियों में पड़े युवती के शव पर पड़ी। शव करीब दो दिन पुराना था। महिलाओं की सूचना पर IDPL चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर में सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल और कोतवाल रवि सैनी भी घटनास्थल पर आ गए।
घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस टीम को युवती के पास से एक बैग मिला। बैग में पुलिस को हरिद्वार से उड़ीसा जगन्नाथ पुरी जाने वाली ट्रेन का 9 सितंबर का टिकट और एक फोन नंबर बरामद हुआ। टिकट पर आरती भोई (28) नाम लिखा था। पुलिस ने जब नंबर पर संपर्क किया तो वह एक युवक का निकला। युवक ने बताया कि वो हरिद्वार जिले के बहादराबाद कस्बे में रहता है और मोबाइल टॉवर कंपनी में काम करता है।
जब पुलिस ने युवक को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया तो वह आनाकानी करने लगा और फोन काट दिया। आईडीपीएएल पुलिस ने बहादराबाद पुलिस को सूचना भेज दी है। वहीं मौके पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र कर लिए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए एम्स स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फोरेंसिक और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।