देहरादून के जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी के एक पूर्व अधिकारी की चाकू से गोदकर हत्या कर देने से इलाके में सनसनी फैल गई है। 76 वर्षीय अशोक कुमार गर्ग अपने घर पर अकेले रहते थे और उनका शव घर के पिछले हिस्से में स्थित बाथरूम में मिला है।
अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर की हत्या से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 25 अलकनंदा एन्क्लेव पर बृज निवास नाम से अशोक कुमार गर्ग का मकान है। जब पुलिस उनके मकान पर पहुंची उन्होंने देखा कि मकान के मुख्य हिस्से में कोई भी नहीं था लेकिन घर की सभी लाइटें खुली हुई थी।
जब पुलिस मकान के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे तो वहां की भी सारी लाइटें खुली हुई थी। जब पुलिस बाथरूम में पहुंची तो देखा की एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़े हुए थे। पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। पड़ोसियों ने बताया कि गर्ग के घर रोजाना कोई न कोई डिलीवरी वाला आता था। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है। घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए जा रहे हैं।
यह हत्याकांड देहरादून में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ने और इस जघन्य अपराध का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। पूरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।