उत्तराखंड में सीजन (2024) की पहली बर्फबारी से पर्यटक यहा का रुख कर रहे हैं, वहां स्थानीय कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं। रविवार औऱ सोमवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मसूरी, चकराता, हर्षिल से लेकर पिथौरागढ़ ,मुनस्यारी, नैनीताल, धानाचूली जैसी तमाम जगहों पर बर्फबारी हुई है। इससे जहां एक तरफ शीत लहर बढ़ गई है वहीं पर्यटक भ बडी तादात में बर्फ का लुत्फ लेने उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं।
पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली हल्की बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है वहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल है मसूरी के आसपास के क्षेत्र के साथ मसूरी के लाल टिब्बा कैमल बैक रोड अटल गार्डन आदि जगह हिमपात होने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं देर रात को हुए हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मसूरी में सफेद चादर ओढ़े हुए थी को देखना स्थानीय लोग के चेहरे के लिए वही देश-विदेश से मसूरी आ रखे पर्यटक भी इस हल्की बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।