Firing in Dehradun
देहरादून जीएमएस रोड पर एक सैलून संचालक ने दो युवकों को गाड़ी दुकान से आगे हटाने को कहा तो एक ने उस पर फायर झोंक दिया। एक फायर उसकी कनपटी के बराबर से निकलकर दीवार में घुस गया। जबकि एक हवा में फायर किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोखे बरामद किए। हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दो घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नितिन का रुड़की क्षेत्र में ईंट-भट्ठा है, जबकि सुनील दत्त पूर्व फौजी है और नितिन का बॉडीगार्ड है।
दोनों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। घटना शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे जीएमएस रोड पर हुई। पुलिस के मुताबिक, बाबर खान सैलून चलाते हैं। उनकी दुकान के पास एक रेस्टोरेंट भी है। सैलून के बाहर कई गाड़ियां खड़ी हुई थीं। इस दौरान एक सफेद एसयूवी कार पर सवार दो लोग पहुंचे और रेस्टोरेंट में खाने के लिए ऑर्डर किया। बाबर ने उन्हें वहां से गाड़ी हटाने को कहा, तो दोनों धमकाने लगे।
दुःखद खबर : मां की पीठ में बैठी बच्ची को छीन ले गया गुलदार, गांव में दहशत का माहौल
कहासुनी हुई तो दोनों युवकों ने सैलून संचालक पर पिस्तौल तान दीं। इनमें से एक ने बाबर पर दो फायर झोंक दिए। यह तो गनीमत थी कि बाबर को कोई गोली नहीं लगी। गोलीबारी के बाद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों को देखकर दोनों कार में बैठकर भाग गए।
दोनों के पास से दो पिस्तौल बरामद हुईं। इनमें से नितिन के पास जो पिस्तौल थी वह लाइटर है, जबकि सुनील के पास लाइसेंसी (7.62 बोर) पिस्तौल थी। इसी पिस्तौल से फायर किया गया था। सीओ सिटी नरेंद्र पंत ने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।