उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून – बेखौफ खनन माफिया ने सिपाही के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर, हालत गंभीर

Uttarakhand: देहरादून में खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर, हालत गंभीर | ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. कैंट कोतवाली में तैनात सिपाही मनोज राणा के ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया. घटना के बाद माफिया ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया,घायल सिपाही कैंट थाना एसएचओ का ड्राइवर है। उसके सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। सिपाही का सिनर्जी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। साथ ही जांघ और पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई है|

देहरादून रेलवे स्टेशन पर इंजन पटरी से नीचे उतरने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में ट्रैक्टर चालक वसीम के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वसीम खनन सामग्री ढोने के लिए कई ट्रैक्टर चलाता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

कैंट पुलिस के अनुसार सिपाही रोज सैर पर जाता है। इसके बाद वह टपकेश्वर मंदिर भी जाता है। रविवार को जब वह सैर पर निकला तो उसे अवैध खनन की सूचना मिली तो वह सीधे वहीं चला गया। घटनास्थल थाने से पांच किलोमीटर दूर है। जाहिर है जब सूचना खनन से लदे ट्रैक्टर की थी तो आरोपी के भागने की भी संभावना थी। ऐसे में सिपाही को जल्द से जल्द वहां पर पहुंचना था|

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker