पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एफडीए पोर्टल: धन सिंह रावत
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग के पोर्टल का उद्घाटन किया और विभाग के ईट राइट अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईट राइट अभियान द्वारा राज्य के लोगों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल से खाद्य व्यवसायियों को पंजीकरण की प्रक्रिया में मदद मिलेगी और पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा। रावत ने कहा कि अब सैंपल लेने की पूरी प्रक्रिया और उनकी लैब रिपोर्ट को पोर्टल पर आसानी से देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विभाग ने एक माह में एक लाख से अधिक खाद्य व्यवसाय पंजीकृत करने का अभियान चलाया है. खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज पांडे ने कहा कि भोजन और पोषण पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए और सही खाना खाकर बीमारी से बचा जा सकता है.
इस अवसर पर देहरादून छावनी से विधायक हरबंस कपूर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तृप्ति बहुगुणा सहित अन्य उपस्थित थे।