उत्तराखंडदेहरादून

राजधानी देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़… तीन आरोपी गिरफ्तार

राजधानी देहरादून में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अमेरिका और कनाडा के लोगों से ठगी कर रहे एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 47 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर का मालिक दिल्ली में रहता है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को कैनाल रोड पर बचत स्टोर बिल्डिंग के तृतीय तल पर एक अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाए जाने की सूचना मिली थी। जहां से लोगों से फ्लाइट बुक कराने के नाम पर ठगी की जा रही थी।

पूछताछ में मुख्य अभियुक्त विकास उर्फ फिलिप द्वारा बताया कि वह उक्त कॉल सेंटर का मैनेजर है तथा वह और उसके दो अन्य साथी द्वारा उक्त फर्जी कॉल सेन्टर संचालित किया जा रहा है, जिसमें वे लोग यू0एस0ए0 व कनाडा के लोगो को टारगेट करते है। कॉल सेंटर का मालिक अपुल मित्तल है जो दिल्ली में बैठता है। उनके द्वारा विदेश में लोगो से सम्पर्क कर स्वंय को पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड एजेन्सी का अधिकारी बताकर उनसे अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग करने के नाम से उनके क्रेडिट,डेबिट व वीजा कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ली जाती है।

वह कुछ विदेशी नगरों की फ्लाइट तो बुक करते हैं, बाकी ज्यादातर लोगों से पैसा लेकर फ्लाइट बुक नहीं करते हैं। इस तरीके से वह अपने विदेशी ग्राहकों से लाखों रुपए का फ्रॉड करते हैं। विदेशी नागरिकों से फ्रॉड करने के लिए उन्होंने अपने अंग्रेजी नाम रखे हुए हैं ताकि उनके विदेशी कस्टमर उन पर शक ना करें। वह अपने नाम के साथ ही अपनी आईपी एड्रेस भी बदल देते हैं ताकि उन्हें कोई पकड़ ना सके। उनके कंप्यूटर में लेनदेन डॉलर के माध्यम से होता है तथा अन्य कंप्यूटर मे अभियुक्तगण कॉल को सिस्टम साफ्टवेयर से ऑपरेट करते है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त विकास उर्फ फिलीप, मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन व मन्नू यादव उर्फ रोब से जब उनकी कंपनी पीसीएस वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड के रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे गए तो वह रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित कोई अभिलेख नही दिखा पाये तथा गूगल में सर्च करने पर उक्त कंपनी को क्लोज्ड दिखाया जा रहा है। प्रकरण में 03 मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कॉल सेन्टर में कार्यरत 47 कर्मचारियो को नोटिस देकर पूछताछ की जा रही है।

तीन पर मुकदमा हुआ दर्ज

1- विकास उर्फ फिलिप पुत्र सतनाम निवासी मकान नंबर 834 सेक्टर 16 पंचकुला हरियाणा, उम्र 36 वर्ष।

2- मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन पुत्र नफीस अहमद, निवासी मोहल्ला नज्जू सराय अफजलगढ़, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र, 22 वर्ष।

3- मन्नू यादव उर्फ रोब पुत्र प्रताप सिंह, निवासी विलिज चौकी पूरा, थाना फरह जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker