हल्द्वानी में गुरुवार को गैस सिलिंडर गिरने से नीचे खड़े इलेक्ट्रीशियन किच्छा निवासी लालता प्रसाद (42) की मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों ने मिठाई की दुकान के मालिक और कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
किच्छा के वार्ड नंबर पांच के बंडिया भट्टा के रहने वाले लालता प्रसाद उर्फ विक्की काम के लिए अक्सर हल्द्वानी आता-जाता रहता था। शुक्रवार सुबह दस बजे वो अपना काम खत्म कर जब वापस लौटने की तैयारी कर रहा था इसी दौरान हादसा हो गया।
इसी दौरान चेन टूटने से सिलेंडर गिर गया। सिलेंडर दो मंजिल की ऊंचाई से लालता प्रसाद के ऊपर गिर गया। जिस से उसके सिर के दो टुकड़े हो गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने पुलिस पर मामले को रफादफा करने का आरोप भी लगाया। इसे लेकर पुलिस से झड़प भी हुई। वहीं शाम को कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर स्टैंडर्ड स्वीट्स के मालिक और सिलिंडर चढ़ाने वाले दो कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।