
मंगलौर में एक पिता ने बेटी के गैर बिरादरी के युवक से प्रेम करने पर उसे गंगनहर में डूबाेकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद वहां से भागते समय उसे वहां से जा रहे कांवड़ियों ने ये सब देख आरोपी को पकड़कर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस गंगनहर में शव की तलाश कर रही है।
आरोपी सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढालूवाला का रहने वाला है। युवती की तलाश में गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ढालूवाला गांव निवासी प्रदीप धीमान की बेटी प्रांची (18) कक्षा 11 की छात्रा थी। उसका काफी समय से गांव के ही एक गैर बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके स्वजन को थी। युवती का पिता इससे खुश नहीं था। उसने अपनी पुत्री को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।
बेटी की जिद से नाराज होकर प्रदीप उसे लेकर मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचा। गंगनहर पुल के पास खड़े होकर वह बेटी से बात करने लगा। इसी बीच प्रदीप ने मौका पाकर बेटी को गंगनहर में धक्का दे दिया। रास्ते से गुजर रहे कावड़ियों की नजर आरोपी पर पड़ गई। कांवड़ यात्रियों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की जिसमें वह घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बाइक कब्जे में ले ली। पुलिस गंगनहर में शव की तलाश कर ही है।