लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार
ED की टीम ने गुरुवार शाम को सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने सीएम के खिलाफ ये कार्रवाई शराब घोटालें में चली 2 घंटे की पूछताछ के बाद की है। इससे पहले गुरुवार शाम को ही ईडी पूछताछ के लिए दसवां समन लेकर सीएम आवास पहुंची थी। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट से भी केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली थी।
बता दें कि आज ED की टीम केजरीवाल के आवास पर 10वां समन देने के लिए पहुंची थी. इसके बाद ईडी के जॉइंट डायरेक्टर ने केजरीवाल से पूछताछ की थी. अगर पिछले 50 दिन के घटनाक्रम पर नजर डालें, तो ईडी ने इस दरमियां 2 सीएम (अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन) और एक सीएम की बेटी (के. कविता) को अरेस्ट किया है. यानी तीन बड़े नेताओं पर ईडी ने शिकंजा कसा है. हालांकि केजरीवाल और के. कविता को ईडी ने शराब घोटाले में तो हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में अरेस्ट किया था।
बहरहाल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे. आतिशी ने कहा, ‘हम पहले भी कह चुके हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो केजरीवाल दिल्ली से सरकार चलाएंगे. वो जेल सरकार चला सकते हैं और कोई नियम उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक सकता. वो दोषी नहीं ठहराए गए हैं, इसलिए वो दिल्ली के मुख्यमंत्री रहेंगे.’ इससे पहले पिछले साल नवंबर में जब ईडी ने केजरीवाल को पहला समन जारी किया था, तब भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. उस वक्त भी पार्टी के नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे।