भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से उत्तराखंड संवेदनशील राज्य माना जाता है। उत्तराखंड में समय- समय पर कई अलग-अलग स्थानों पर हल्के भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।
उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता थी. भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने देते बताया कि झटके हल्के थे. हालांकि अभी तक भूकंप में किसी के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इससे पहले भी उत्तराखंड में भूकंप आ चुके हैं.
उत्तरकाशी में महसूस हुई भूकंप के झटके
मिल रही जानकारी के अनुसार रविवार सुबह उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। उत्तरकाशी के गंगा और यमुना घाटी में सुबह करीब 2:03 से लेकर बहुत देर तक यह झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है, कि कितने रिएक्टर स्केल पर भूकंप आया था। लेकिन यह झटके कितने तेज थे इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं, कि भूकंप आने के बाद बहुत देर तक लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों के बाहर आ गए।
हालांकि गनीमत की बात यह रही की रात आए भूकंप के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कई इलाकों में समय-समय पर भूकंप के हल्के से लेकर तीव्र झटके तक महसूस किए जाते रहे हैं।