उत्तराखंडखेल-कूददेहरादूनराष्ट्रीय

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा, दून के अभिमन्यु ईश्वरन को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा को एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में लगी चोट के चलते वह तीसरा वनडे नहीं खेल पाए लेकिन अब रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज (IND vs Ban Test Series) के पहले मैच से भी बाहर हो गए है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी वाइस कैप्टन केएल राहुल करेंगे बड़ी बात यह है कि रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के लिए बोर्ड ने धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को मौका दिया है। अभिमन्यु इस समय अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगा चुके हैं।

यहां घर से आठ माह का मासूम चोरी, शनि दान मांगने आए साधु पर शक.. आप भी रहे सावधान

दून के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने से उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। अभिमन्यु ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 में कप्तान के रूप में लगातार दो शतक लगाकर मजबूत दावेदारी पेश की थी। उन्हें इसी प्रदर्शन का इनाम मिला है। रविवार को उनके भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने की सूचना मिलते ही घर पर बधाइयों का तांता लगा रहा।

अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन का कहना है कि इस पल का उन्हें बेसब्री से इंतजार था। बेटे से ढेर सारी उम्मीदें हैं। टीम इंडिया में शामिल होकर वह अपने बेहतर प्रदर्शन से इनको पूरा करेगा। कि अभिमन्यु ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। बता दें कि 27 वर्षीय अभिमन्यु ने मात्र सात वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। प्रथम श्रेणी में उनका एवरेज 44 से अधिक है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker