उत्तराखंडदेहरादून

डीएम साहब को ठेके पर ठग लिए ,कट गया 50 हजार का चालान

राजधानी देहरादून में लंबे समय से शराब की दुकानों में ओवर रेट की शिकायत मिल रही थी| जिसके बाद बुधवार रात जिलाधिकारी सविन बंसल ने ओल्ड मसूरी रोड और राजपुर रोड मार्केट स्थित शराब की दुकानों पर छापा मारा| राजपुर रोड स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे डीएम ने दुकान से शराब की बोतल ली|  । आम ग्राहक की तरह एक शराब की बोतल खरीदी। दाम थे 660 रुपए। और डीएम साहब से झटक लिए 680 रुपए। 20 रुपए ज्यादा। ओवर रेटिंग की शिकायत पर लग गयी मुहर। दुकानदार ने जिलाधिकारी को भी ओवर रेटिंग पर शराब की बोतल पकड़ा दी| इसके बाद जिलाधिकारी ने शराब की दुकान के मालिक के खिलाफ 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया|

जिलाधिकारी ने शराब की दुकान पर मौजूद सेल्समैन के व्यवहार को लेकर भी नाराजगी जताई गई। डीएम ने बदतमीजी से बात करने पर सेल्समैन को फटकार भी लगाई। डीएम के फील्ड में उतरने की खबर मिलते ही मौके पर  एडीएम और एसडीएम ने जिले में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की |

जहां चूना भट्टा स्थित शराब की दुकान पर 75 हजार, सर्वे चौक स्थित शराब की दुकान पर 75 हजार और जाखन स्थित शराब की दुकान पर ओवर रेट शराब बेचने पर 50 हजार का चालान काटा गया है| अधिकारियों ने जब चालान की तैयारी की तो दुकान का मैनेजर हाथ पैर जोड़कर माफी मांगने लगा। बाद में मैनेजर ने लिख कर दिया कि ” हमसे गलती हो गयी आगे से ऐसा नही होगा”।

 

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker