
रुड़की के कांवड़ पटरी पर दो कांवड़ियों के शव मिले हैं। एक की पहचान नहीं हो सकी है। कांवड़ यात्रा के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में दो कांवड़ यात्रियों की मृत्यु होने से श्रद्धालुओं में शोक की लहर फैल गई है। चिकित्सकों की मानें तो प्रथम दृष्टया कांवड़ यात्री को हार्ट अटैक आया है और उसे उसकी मौत हो गई है। अस्पताल में उसको मृत हालत में लाया गया था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दूसरे मामले में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग कांवड़ यात्री की मौत हो गई कांवड़ यात्री दिल्ली का रहने वाला था शुक्रवार की ढेर शाम मंगलौर से नारसन की ओर जाने वाली कावड़ पटरी पर एक बुजुर्ग कावड़ यात्री को बेहोशी की हालत में मैंगलोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। रात्रि में उपचार के दौरान उक्त यात्री की मृत्यु हो गई।
दोनों घटनाओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं और एंबुलेंस सेवाओं की निगरानी बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अत्यधिक गर्मी, थकान और स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सहायता प्राप्त करें।