धामी सरकार ने दायित्वों का पिटारा खोला है। इस बार धामी सरकार ने 11 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। जिसमें चंडी प्रसाद भट्ट को सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। विनोद उनियाल को राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह से अन्य नेताओं को भी दायित्व सौंपे गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पहले कार्यकाल में दायित्वों का बटवारा नहीं किया था, लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्होंने पार्टी नेताओं को इसकी सौगात दे दी। बीजेपी संगठन के 11 बड़े नेताओं को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें दायित्वों से नवाजा है। लंबे समय से दायित्वों को लेकर के मांग चली आ रही थी।
इसके तहत श्याम वीर सैनी को प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति का उपाध्य बनाया गया है। राजकुमार को बागवानी विकास परिषद तो दीपक मेहरा को उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का उपाध्य बनाया गया है।