
मसूरी में सिविल अस्पताल के पास स्थित संजीव गोयल के मकान में शुक्रवार शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। सूचना पर पुलिस टीम जब तक पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक मृतक के शरीर का बड़ा हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। मसूरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है ।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शाम के समय सिविल अस्पताल के पास एक घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर तत्काल पुलिस बल एवं फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर ज्ञात हुआ कि उक्त मकान में गौरव टुटेजा (47) निवासी एफ-62, ब्लॉक-एफ, कालकाजी दक्षिण दिल्ली किराये पर रह रहे थे।
धुआं बढ़ता देख लोगों ने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर हीटर जल रहा था और कमरे में आग फैल चुकी थी। बिस्तर समेत अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल चुका था। कमरे के भीतर गौरव टुटेजा हीटर के पास जली अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। प्राथमिक जांच में गौरव की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि हुई। घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। उधर, गौरव की मौत की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



