राजनीति

झारखंड चुनाव: राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोका गया, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

झारखंड चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का आज महगामा में कार्यक्रम था। चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह बेरमो के लिए प्रस्थान कर रहे थे, कि इसी बीच उनके हेलीकॉप्टर को रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई।

पौने घंटे तक रोका गया राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को करीब पौने घंटे तक रोके जाने को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी की सभा की वजह से हुआ। कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि बीजेपी ने जानबूझकर राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका।

प्रधानमंत्री मोदी का विमान भी रोका गया
खबर लिखे जाने तक यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी हेलीकॉप्टर रोका गया है। वह बिहार के जमुई से सभा कर लौट रहे थे, और देवघर एयरपोर्ट पर उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उनका विमान देवघर हवाईअड्डे पर ही फंसा रह गया।

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला
इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह भारत के गरीबों की कीमत पर अरबपतियों के हितों की पूर्ति कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी उसे कूड़ेदान में डालने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा, “हमारे सामने विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी और गठबंधन संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा-आरएसएस, आंबेडकर जी के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। वे हिंसा फैला रहे हैं और समाज को जाति, पंथ और धर्म के आधार पर विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

झारखंड में हो रहे चुनाव प्रचार के दौरान इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है, वहीं भाजपा अपनी सफाई दे रही है।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker