उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून : आज शहर में निकलने से पहले देख लें ये ट्रैफिक प्लान, कई रूट डायवर्ट

Dehradun Route Divert : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार 9 अगस्त को निकलने से पहले यातायात पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें, अन्यथा आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, मंगलवार 9 अगस्त को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महाराज की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान देहरादून शहर के कई जगहों से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न 11ः00 बजे शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड से शोभायात्रा शुरू होगी। शोभायात्रा यहां से झंडा बाजार, आनंद चौक, पीपल मंडी चौक, पलटन बाजार, चकराता रोड, बिंदाल चौक, किसननगर चौक से कैंट रोड होते हुए गढ़ी कैंट टपकेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न होगी। इस दौरान हेलीकाॅप्टर से शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा भी की जाएगी।

पहाड़ों की रानी मसूरी में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी 17 लोग घायल…

इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में मोहर्रम का जुलूस भी निकाला जाना है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने कई रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। मोहर्रम का जुलूस दोपहर ढाई बजे ईसी रोड से प्रस्थान करेगा और यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक, परेड ग्राउंड, रोजगार तिराहा, कान्वेंट तिराहा, लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक होते हुए इनामुल्ला बिल्डिंग पर समाप्त होगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker