ऋषिकेश के होटल में युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली. रविवार शाम को दोनों होटल में आए थे। पुलिस ने बताया कि उनके मुंह से सफेद भी निकल रहा था। दोनों ने पहले विषाक्त पदार्थ खाया होगा फिर फांसी के फंदे पर लटक गए होंगे। मृतक युवक यूपी के बिजनौर का रहने वाला है, जबकि युवती स्थानीय है।
भारत-उज्बेकिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास हुआ शुरू, उत्तराखंड के रानीखेत में प्रारम्भ
पुलिस जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को कोयल घाटी स्थित एक युवक युवती ठहरे हुए थे। रविवार को होटल हाउस किपिंग स्टॉफ द्वारा ज़ब कमरे को नोक किया गया तो काफ़ी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया,जिसकी सूचना स्टॉफ ने होटल स्वामी को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया अंदर का नजारा देख होटल स्टॉफ की पैरों तले जमीं खिसक गई होटल मे ठहरे युवक का शव पंखे से लटका हुआ था, तो युवती बेड पर मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी, जिसके नाक से झाग निकल रहा था, पुलिस ने बताया कि संभवतः युवती ने विषाक्त गटक लिया हो,मौके पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है,
मौके पर पहुंची एसपी देेहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा,बताया कि मृतक युवती स्थानीय निवासी है जबकि युवक बिजनौर का रहने वाला है, जिन्होंने बीते शाम को कमरा होटल मे किराये पर लिया था, सूचना पर दोनों मृतको के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतको की पहचान हिमांशु राजपूत (27) निवासी अलीपुर नगला, बिजनौर उत्तरप्रदेश एवं वर्षा राजपूत (24) निवासी काले की ढाल ऋषिकेश के रूप मे हुई है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है युवती की हाल ही मे उसके परिजनों ने कंही उसके रिश्ते की बात की थी जो कि मृतक युवती और मृतक युवक को मंजूर नहीं हुई अंदेशा है कि इसी के चलते दोनों ने आत्म घाती कदम उठा लिया, बहरहाल पुलिस घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है, पुलिस ने बताया कि दोनों बालिक हैं।