देहरादून के राजपुर क्षेत्र के ब्रुक एण्ड वुडस सोसाइटी से बरामद हुए रेडियो एक्टिव डिवाइस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को पूछताछ में पता चला की पांच लाख रुपये में खरीदे गए रेडियो एक्टिव डिवाइस को करोड़ों रुपए में बेचने की तैयारी चल रही थी।
नरोरा एटॉमिक पावर स्टेशन की टीम और एसडीआरएफ ने भी पहुंचकर जांच की थी। इन डिवाइस को जांच के लिए भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेजा गया। जहां शनिवार को जांच रिपोर्ट आई। इसमें खुलासा हुआ कि डिवाइस में बिना किसी मापदंड के कैमिकल का उपयोग किया गया है।
सूचना पर पुलिस ने फ्लैट से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी सुमित पाठक, तबरेज़ आलम, सरवर हुसैन, जैद अली और अभिषेक जैन के खिलाफ धाराएं बढ़ाई है। एसएसपी ने कहा मुख्य आरोपी पूर्व अधिकारी श्वेताभ सुमन को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।