नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली पुलिस ने फर्जी नोट के जालसाजों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जाली नोट के साथ सरगना सुनार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस को 9000 रूपये के नकली नोट बरामद हुए हैं।
सभी नोट 500 के हैं जोकि टोटल 18 नोट हैं। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रहीं हैं। ज्वेलर समेत दोनों लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। इससे पहले उन्होंने दो और लोगों के नाम उजागर किए। इससे साफ हो गया है कि यह गिरोह काफी बड़ा है।
हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि दो युवक नकली नोट की खेप को लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन शुरू कर बेरीपडाव में दो युवाओं को गिरफ्तार किया।
सीओ नितिन लोहनी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में एक लालकुआं के जाने माने ज्वेलर्स है। जिसका नाम शुभम वर्मा है जो इस काम का सरगना है। इसके अलावा पुलिस ने अन्य युवक राजू को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी नकली नोट कहां से लेकर आए और कहां चलाते हैं, इसकी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही देशव्यापी नकली नोट नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।