उत्तराखंड : फिर बड़ रहा कोरोना, अब सचिवालय में भी हुई कोरोना की एंट्री, राज्य में आने वालों की फिर से होगी कोरोना जांच
आपको बता दें कि CMO कार्यालय के डॉक्टर की भी रिपोर्ट भी corona positive आई है। इन सभी लोगों को आइसोलेट कर के इनका इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इन सभी corona positive मरीजों में से कुछ को अलग-अलग अस्पतालों में admit किया गया है और कुछ को घर पर ही आइसोलेट कर एहतियात बरती जा रही है।
उत्तराखंड : बिना मास्क के घर से निकले तो लग सकता है ₹500 से 1000 तक का जुर्मान
देहरादून- उत्तराखंड में कोविड-19 की चौथी लहर के मद्देनजर सरकार जल्द बाहर से राज्य में आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराने जा रही है। साथ ही सरकार ने टेस्टिंग की क्षमता को भी दुगना करने का फैसला लिया है। कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वचन बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सचिवालय मैं बैठक में हिस्सा लेते हुए अधिकारियों को कोविड-19 में प्रभावी नियंत्रण करते हुए नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि उत्तराखंड में चार धाम के अलावा जो लोग बाहर से आएंगे उन्हें टेस्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। और उनकी टेस्टिंग की जाएगी। वर्तमान में राज्य में 80 एक्टिव केस हैं और सभी होम आइसोलेशन में है।
उत्तराखंड : पौड़ी में बरात से लौट रहा वाहन खाई में गिरा, तीन सगी बहनें समेत छह की मौत; नौ घायल
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्कूलों को भी वैक्सीनेशन तेजी के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं और चार धाम यात्रा रूट पर स्वास्थ्य केंद्रों में पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।