उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तरकाशी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  कृषि मंत्री गणेश जोशी को काले झंडे दिखाकर किया विरोध 

उत्तरकाशी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के दौरे के दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध शुरू कर दिया। विरोध के दौरान स्थिति तब और बिगड़ गई जब 4 से 5 लोग अचानक मंत्री के काफिले की गाड़ी के सामने आ गए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

कृषि मंत्री गणेश जोशी गंगोरी में आयोजित जन-जन के द्वार जन जन की सरकार कार्यक्रम और माघ मेले में शिरकत करने पहुंचे थे। जैसे ही कृषि मंत्री गणेश जोशी का काफिला गंगोरी पहुंचा, तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाकर वापस जाने की मांग की। इस दौरान पुलिस बल को उन्हें रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री गणेश जोशी लंबे समय बाद उत्तरकाशी पहुंचे हैं, लेकिन क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर कोई ठोस समाधान अब तक नजर नहीं आया है। इसी नाराजगी के चलते विरोध प्रदर्शन किया गया।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker