उत्तराखंडनैनीताल

नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी , आम नागरिकों, पर्यटकों एवं स्कूली बच्चों से मुलाकात  की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले। जहां उन्होंने चाय की चुस्कियों के बीच आम नागरिकों, पर्यटकों और स्कूल के बच्चों से मुलाकात की। नैनीताल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहुंचे। जहां बीते दिन गुरुवार को सुबह-सुबह वो मॉर्निंग वॉक पर निकले।

एटीआई से पंत पार्क तक वो पैदल टहले। इसी बीच उन्होंने रास्ते में आम लोगों से उनका हाल चाल जाना। साथ ही ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों से बात कर उनकी दिक्कत भी जानी। इस दौरान उन्‍होंने मानस खंड माला मिशन योजना के तहत चल रहे नैना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण और रखरखाव के काम को देखा।

उन्होंने मिशन के अन्य विकास कार्यों डीएसए मैदान के सुधार, बलिया नाला व ठंडी सड़क पर भूस्खलन सुरक्षा कार्यों की भी जानकारी अधिकारियों से ली और संबंधित विभागों को इन सभी कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से वार्ता करते हुए फड़ में चाय बनाई। चाय पीने के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता की ।

इसके साथ ही उन्होंने मानसखंड मिशन के अंतर्गत नयना देवी मंदिर परिसर के लिए 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की। लोगों से बात करने हुए चाय बनाई। चाय पीते-पीते उन्होंने लोगों से बात भी की।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker