उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: धरना स्थल पर युवाओं से मिले सीएम धामी,सीबीआई जांच की संस्तुति

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदर्शन कर रहे युवाओं के बीच पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की है। पेपर लीक प्रकरण पर भारी संख्या में युवा पिछले 8 दिनों से देहरादून के परेड ग्राउंड धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं। युवा, पेपर लीक की सीबीआई जांच, लिक हुए पेपर को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। जिसमें सीबीआई जांच की मांग सरकार द्वारा मान ली गई है।

इससे पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने युवाओं से बात की थी। इसके बाद आला अधिकारी भी युवाओं से बात करने पहुंचे थे। लेकिन युवा सीबीआई जांच की मांग पर अड़े थे। आठवें दिन आखिरकार सीएम धामी मौके पर पहुंचे और परीक्षा मामले में चल रही हर कार्रवाई के बारे में युवाओं को बताया है।

उन्होंने संघ के नेताओं व छात्रों से बातचीत की। साथ ही, सीबीआई जांच की संस्तुति करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर भी किए। इससे पहले पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम हरिद्वार पहुंची।

इससे पहले सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया। जो कि मामले की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में पेपर लीक का मुख्य आरोपी खालिद के साथ ही उसकी बहन साबिया को एसआईटी गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन, हरिद्वार परीक्षा केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker