उत्तराखंडनैनीताल

सीएम धामी नैनीताल दौरे पर पहुंचे, 112 करोड़ की सौगात, 17 योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने नैनीताल की 112.34 करोड़ की 17 योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम धामी ने 70.73 करोड़ की आठ विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें 4.53 करोड़ से भवाली बाईपास भाग-1 का डामरीकरण, 11.62 करोड़ से भवाली बाईपास पार्ट-2 सुधारीकरण, भीमताल बाईपास मोटर मार्ग का सुधारीकरण 7.95 करोड़ से लोकापर्ण किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने 41.60 करोड़ की 9 नई योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने 5.35 करोड़ से परीक्षा भवन निर्माण, 97.72 लाख से लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में चाहरदीवारी निर्माण, 1.5 करोड़ से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर कार्य, 46.54 लाख से भवन निर्माण, 75 लाख से ओखलकांडा में सभागार कक्ष, 45 लाख से रामनगर में टाईप-4 आवासीय भवन निर्माण, 9.81 करोड़ से मोटर मार्ग निर्माण, 8.19 करोड़ से पंगोट दैचोरी मार्ग का नवनिर्माण आदि का शिलान्यास किया।

इसके साथ ही 16.62 करोड़ भीमताल-खुटानी -चांफी-परमपुरी-धानाचुली पंचेश्चर मोटरमार्ग सुधारीकरण का निर्माण कार्य, 19.48 करोड़ से 50 बैड क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण, 8.43 करोड़ से लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड पुस्तकालय, 1.46 करोड़ से गौशाला निर्माण और 61.38 लाख से पुस्तकालय कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला आदि का लोकापर्ण किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker