उत्तराखंडदेहरादून

सीएम धामी का एलान, पौड़ी आपदा पीड़ितों को धराली और थराली की तरह मिलेगा राहत पैकेज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है।  पौड़ी में घटित आपदा में जिन लोगों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्हें पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मृतकों के परिजनों को भी पांच-पांच लाख रुपये का आर्थिक सहयोग सरकार की तरफ से दिया किया जाएगा। इसमें से जो धनराशि एसडीआरएफ के मानकों के तहत प्रदान की जाती है, उसे एसडीआरएफ मद से दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस आपदा की घड़ी में हर प्रभावित के साथ मजबूती से खड़ी है।

पौड़ी तहसील के अंतर्गत ग्राम सैंजी, पट्टी बाली कंडारस्यूं व ग्राम रैदुल, पट्टी पैडुलस्यूं में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन से व्यापक नुकसान हुआ था। कई आवासीय भवन और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और उनके भोजन, रहने व अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था सुनिश्चित की।

सीएम ने कहा कि आपदा प्रभावित हमारे अपने लोग हैं। इनके साथ न केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार भी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। सीएम ने थराली में 22 अगस्त को घटित आपदा का वैज्ञानिक अध्ययन कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker