
मंगलवार को सचिवालय मीडिया हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाल ही में जारी एक आडियो क्लिप की सत्यता जानने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। सरकार इस मामले में हर तरह की जांच करने के लिए तैयार है। कोई भी दोषी होगा वह छूटेगा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा अंकिता के माता-पिता से बात करेंगे और वह जो चाहेंगे सरकार उस पर निर्णय लेगी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर प्रदेश में लोग सड़कों पर उतरे हैं। तीन साल पहले हुए चर्चित अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने आने पर विपक्ष सहित तमाम सामाजिक संगठन सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। बीते कई दिनों से अभिनेत्री उर्मिला सनावर के सिलसिलेवार वीडियो ने सोशल मीडिया ही नहीं पूरे प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है।
वहीं, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही अंकिता भंडारी के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, वह परिवार की इच्छाओं के अनुरूप होगा। परिवार जो बोलेगा, सरकार उस पर आगे बढ़ेगी,” मुख्यमंत्री ने कहा।

