उत्तराखंडदेहरादून

नकली दवाइयों पर सख्त मुख्यमंत्री, जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं

शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान सीएम धामी ने निर्देश दिये । जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में प्रदेश में नकली दवाइयों के निर्माण और बिक्री को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए डीएम, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाएं।

धराली आपदा पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, राहत और आजीविका की व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सचिव राजस्व की अध्यक्षता में गठित समिति को शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में व्यापक स्तर पर स्वदेशी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया. उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी खरीद में स्वदेशी उत्पादों और उपकरणों को प्राथमिकता दी जाए।

सीएम ने कहा कि राज्य के अग्निवीरों के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। इसके लिए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके अलावा सीएम ने बैठक के दौरान कहा कि हमने अपने दृष्टि पत्र में प्रदेश की जनता के समक्ष जो वायदे किये थे, उनको पूरा करने के लिए सरकार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित में लिए गए सभी संकल्पों को पूरा करने के लिए और तेजी से कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं और और जन आंकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार दृढ़ संकल्प होकर कार्य कर रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker