उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिवसीय भ्रमण पर जनपद पौड़ी मुख्यालय पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कंडोलिया मैदान में दिशा ध्याणी थौला मेला कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लगभग 800 करोड़ की 353 विकास योजनाओें का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री मुख्य कार्यक्रम स्थल कण्डोलिया मैदान में लगे लाईव स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। इन स्टॉलों में भीमल पेंटिंग की प्रदर्शनी, पिरूल व खजूर से क्रॉफ्ट निर्माण, मथनी से मठ्ठा निकालने और जांदरा व ओखली का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा सिलक्यारा टनल रेस्क्यू, जी-20 और बीटल्स फेस्टिवल फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में नौ कन्याओं का पूजन करने के साथ ही एक महिला की गोद भराई और शिशु का अन्नप्राशन संस्कार होगा।
प्रभारी एसएसपी जया बलोनी ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी किसी सूरत में मोबाइल का इस्तेमाल न करें। साथ ही संदिग्ध वस्तु मिलने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित करें। कहा कि ड्यूटी स्थल को छोड़कर न जाएं। लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।