खेल-कूद

महिला प्रीमियर लीग 2025- यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला आज

नई दिल्ली।  महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आज यानि सोमवार को यूपी वारियर्स का सामना गुजरात जायंट्स से होना है। यूपी वारियर्स को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। आज गुजरात जायंट्स को हराकर यूपी वारियर्स फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं बंगलुरु में गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराकर गुजरात ने प्लेआफ की उम्मीदें फिर जीवित की है। अब यूपी वारियर्स, आरसीबी और गुजरात जाएंट्स के चार चार अंक हैं और वे तीसरे से पांचवें स्थान पर हैं। यूपी और गुजरात ने आरसीबी से एक मैच कम खेला है और यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

गुजरात के बल्लेबाजों ने किया निराश
गुजरात के बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। दयालन हेमलता और हरलीन देओल खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। कप्तान एशले गार्डनर ने आरसीबी के खिलाफ 31 गेंद में 58 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया था। गार्डनर इस सत्र में तीन अर्धशतक लगा चुकी हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग की जरूरत है।
आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद गार्डनर ने कहा था, हमने अलग अलग हालात में खेला है और अब हम लखनऊ जा रहे हैं। उम्मीद है कि पावरप्ले में प्रदर्शन बेहतर होगा। हमारे पास विकेट सुरक्षित हों तो हम अच्छा स्कोर बना सकते हैं। यूपी वारियर्स की चिंता का सबब उसकी बल्लेबाजी है जिसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन करके अहम भूमिका निभाई है।

यूपी के गेंदबाजों पर रहेगी नजर
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके गेंदबाज 142 रन का बचाव नहीं कर सके। दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत में चिनेले हेनरी और क्रांति गौड ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि आरसीबी पर सुपर ओवर में मिली जीत में सोफी एक्सेलेटोन ने कमाल किया।

मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस सात बजे होगा।

कहां देख सकते हैं मुकाबला?

महिला प्रीमियर लीग 2025 के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग भाषाओं के चैनल पर इस टूर्नामेंट के मुकाबले देख सकते हैं। और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी।

गुजरात जायंट्स: लाउरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फीबी लीचफील्ड, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथराइन ब्राइस, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम शकील।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker