
उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश और तेज़ हवाओं ने शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। टिहरी जिले की घनसाली तहसील के नेल गांव के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई…जब स्कूल से घर लौट रहे दो मासूम छात्रों की अचानक पेड़ गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक छात्रों में एक 16 वर्षीय छात्र आरभ बिष्ट, पुत्र दरमियान सिंह और एक 14 वर्षीय छात्रा मानसी, पुत्री ईश्वर सिंह शामिल हैं, जो घुमेटीधार स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते थे।
स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर लौटने के दौरान अचानक पेड़ गिरने से उनकी जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे जरूर लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। हालांकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।