उत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर यमुना में गिरी कार, 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जनपद में मंगलवार देर सायं एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से बीमार व्यक्ति को लेकर देहरादून जा रही एक कार टिहरी जिले के नैनबाग में यमुना पुल के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है, लेकिन पुलिस को आज शाम हादसे की सूचना मिली।

उत्तरकाशी जिले के मोरी से बीमार व्यक्ति को लेकर देहरादून आ रही एक कार मसूरी से करीब 30 किमी पहले दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर यमुना पुल के पास 500 मीटर नीचे यमुना में गिर गई। हादसे में कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। घटना का पता आज बुधवार को चला। एसडीआरएफ ने सभी शवों को सड़क तक पहुंचाया।

आज कैम्पटी पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया कि यमुना पुल के पास एक आल्टो कार यमुना नदी में गिर गई है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी मनोज जोशी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि आल्टो कार (UK07 9607), जिसमे 06 लोग सवार थे।

टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त आल्टो वाहन तक पहुँच बनायी, उक्त वाहन में सवार सभी सवारियों की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर सभी शवो को बॉडी बैग व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker