
रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है। इस पुण्य मिशन को जन जन तक जागरूकता के माध्यम से पहुंचाने वाले श्री गुरु राम राय दरबार साहिब और श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 33 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पार्षद संतोख सिंह नागपाल जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कालिका मंदिर मार्ग स्थित श्री गुरुद्वारा अमृत दरबार में आयोजित किया गया।
इस वर्ष भी गुरुद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार मच्छी बाजार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गिया जिसमें मुख्य रुप से देहरादून के भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जीए पार्षद भूपेंद्र कठैतए पार्षद मोंटी कोहलीए विजय कोहली द्वारा शुभारंभ किया गया जिसमे विशेष रूप से गुरुद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार के श्री संजय कुकरेजा ए दलजीत सिंह कुकरेजा कालिका मंदिर समिति से श्री गगन सेठीए श्री संजय चांदनाए अशोक लांबाए संजय आनंदए पंकज शर्मा ;अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्षद्ध अभिषेक नोडियालए वीरेश जैनए दीपक जेठी एअंकुर जैनए चन्नी वीर जीए मनोज साहनीए भूषण साहनी जी एसतीश साहनी जीए रवि साहनी जीए पंकज कालड़ाए जस्सीसिंह एशिवमए दीपक ग्रोवर चंदन दुआए हरजीत सिंहए संजीव विजए सतीश चंद्र वर्माए हरेंद्र अहूजा उपस्थित थे।
शिविर में पुरूषो व महिलाओं दोनो के द्वारा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया गया व कुुल 168 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।