कल पीएम मोदी की रैली से शुरू होगा भाजपा का मिशन 2020, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देहरादून के परेड मैदान में होने वाली जनसभा के मद्देनजर शहरवासियों को दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसके तहत कार्यक्रम स्थल के आसपास पूरी तरह जीरो जोन रहेगा। रेहड़ी-ठेली आदि लगाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। प्लान के तहत शनिवार को कनक चौक, लैंसडौन चौक, कान्वेंट जीसस एंड मेरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पंप हाउस तिराहा पर कोई वाहन नहीं चलेंगे। इसके अलावा सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा।
वाहनों को आराघर, बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा। बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा, इन वाहनों को घंटाघर व तहसील चौक की ओर भेजा जाएगा। ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा। इस रूट के वाहनों को घंटाघर, दिलाराम चौक की ओर भेजा जाएगा। ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्रधारा चौक तक आ सकेंगे। यहां सवारी उतारने के बाद सहस्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरुद्वारे के पास स्थित ग्राउंड में वाहनों को पार्क किया जाएगा। हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउंड/गुरुनानक इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा। पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को रिंग रोड न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा।
चकराता, विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिंदाल पुल पर उतारकर ‘द दून स्कूल’ के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जाएगा। साथ ही छोटे वाहन (मैक्सी/पिकअप/यूटीलिटी) से आने वाले वाहनों को बिंदाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केंद्र/पूर्व कार्यालय एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के निकट मैदान में पार्क करेंगे। यह पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को महिंद्रा ग्राउंड, ओएनजीसी ग्राउंड कौलागढ़ चौक में पार्क किया जाएगा। रुड़की एवं सहारनपुर से आईएसबीटी की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जाएगा। यह सभी बसें हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जाएगी।
मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैंट रोड स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क करेंगे। चुनावी बेला में मोदी की रैली से उत्साहित भाजपा इस मौके पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। रैली में आम जन की भागीदारी बढ़ाने को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकत्र्ता जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। मिशन 2022 को ध्यान में रखकर रैली में सवा लाख व्यक्तियों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। मोदी परेड मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर ही उतरेंगे। जनसभा से पहले वह दोपहर 12.30 बजे योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। व्यासी जलविद्युत परियोजना, आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट, ब्रहमपुरी से कौड़ियाला तक सड़क चौड़ीकरण कार्यों का लोकार्पण होगा। साथ में इस परियोजना के अंतर्गत लामबगड़, साकनीधार, देवप्रयाग व श्रीनगर में भूस्खलन क्षेत्रों के उपचार कार्यों का भी लोकार्पण किया जाएगा