चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर, सीएस ने जारी किए आदेश
चारधाम यात्रा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर मुख्य सचिव ने आज मंदिर क्षेत्र में सोशल मीडिया के यूट्यूब के द्वारा रियल बनाए जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। आज जारी आदेश के अनुसार राज्य में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। जिसमें सभी राज्यों से काफी अधिक संख्या में तीर्थयात्री दर्शन हेतु आ रहे हैं।
ऋषिकेश में चारधाम यात्रा पर जा रहे वाहनों के लिए अहम जानकारी है। गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश पर भद्रकाली चैक पोस्ट पर स्लॉट के तहत आगे जाने की परमिशन दी जाएगी। परिवहन विभाग भी वाहनों की जांच कर रहा है।
सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में स्वच्छ गतिशील परिवर्तन नीति की उच्चाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु , सचिव श्री अरविन्द सिंह हयांकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।