प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने कर्मियों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में बदलाव किया है। इसने मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाकर 1,035 रुपये प्रति दिन करने की भी घोषणा की है।
सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दर में बड़ा इजाफा किया है। अनस्किल्ड श्रमिकों के लिए सेक्टर ए में न्यूनतम मजदूरी 783 रुपए प्रतिदिन तय की गई है, जिससे हर महीने 20,358 रुपए की कमाई होगी। अर्धकुशल (सेमी-स्किल्ड) श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 868 रुपए प्रतिदिन की गई है, जिससे उन्हें प्रति माह 22,568 रुपए मिलेंगे। कुशल श्रमिकों की मजदूरी 954 रुपए प्रतिदिन तय की गई है, जिससे उन्हें 24,804 रुपए प्रति माह प्राप्त होंगे। वहीं, अत्यधिक कुशल श्रमिकों को 1,035 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 26,910 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
नई न्यूनतम मजदूरी दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगी, और इसका लाभ सभी श्रमिकों को मिलेगा। इसके साथ ही श्रमिकों को अप्रैल 2024 से बकाया राशि का भुगतान भी किया जाएगा। इससे पहले अप्रैल 2024 में भी मजदूरी दरों में संशोधन किया गया था। पीएम मोदी ने श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर बड़ा तोहफा दे दिया है, जिससे उनके हाथों में हर महीने 26,000 रुपए तक की रकम आएगी।