CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लव जिहाद और लैंड जिहाद को उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेशभर में अतिक्रमण हटाने के लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। पुरोला की घटना पर उन्होंने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि कानून को हाथ में न लें। पुलिस अपना काम कर रही है।
देहरादून : ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेना युवक को पड़ा भारी..करेंट लगने से झुलसा
सीएम ने कहा कि कुछ लोग जो उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने का प्रयास कर रहे हैं. उसे होने नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोगों ऐसे लोगों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। उत्तरकाशी में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए UCC कमेटी तीस जून तक रिपोर्ट दे देगी। उसके बाद जल्द काम पूरा हो जाएगा. 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिग ने उतारा था पिता को मौत के घाट.. पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि धरणमांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाए हैं। अब कोई बहला फुसला कर कोई भी व्यक्ति हमारी बहन बेटियों को कहीं ले जाने का महापाप करने की हिम्मत नहीं करेगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर जो पाप करने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं. उसे हमने वहीं रोकने का काम किया है।