दिल्ली को आज नया सीएम मिल गया। आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम कैंडिडेट बनाई गई हैं। अरविंद केजरीवाल आज शाम को अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे। जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती। इसके बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा अभी सीएम के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। इस पर फैसला केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।
आतिशी मार्लेना ने अपने सीएम बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद दिया। आतिशी ने कहा कि दिल्ली का एकमात्र सीएम है अरविंद केजरीवाल हैं। आतिशी ने कहा कि ईमानदार आदमी पर बीजेपी ने झूठे केस किए।
आतिशी के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने पर RJD नेता मनोज झा ने कहा कि दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देंगे और चुनाव का सामना करेंगे। मैं आतिशी को शुभकामनाएं देता हूं।